Home उत्तराखंड दून मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशलिटी विभागों में नौकरी का मौका

दून मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशलिटी विभागों में नौकरी का मौका

1019
SHARE

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में सुपरस्पेशलिटी विभागों में 44 अस्थायी पदों पर नौकरी का मौका है। उक्त पदों पर भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली 2014 के प्रावधानों के अनुसार कई जाएगी।

यहां न्यूरो सर्जरी विभाग में 1 प्रोफेसर, 1 एसोसिएट प्रोफेसर, 1 असिस्टेन्ट प्रोफेसर, 1 सीनियर रेजीडेन्ट (न्यूरो सर्जरी), 1 सीनियर रेजीडेन्ट (एनेस्थिसिया), 1 सिस्टर नर्सिंग, 2 स्टाफ नर्स, 1 एक्स-रे टैक्नीशियन के पद पर नौकरी का मौका है। नेफोलॉजी विभाग में कुल 8 पदों पर नौकरी का मौका है, जिसमें प्रोफेसर 1, एसोसिएट प्रोफेसर 1, असिस्टेन्ट प्रोफेसर 1, सीनियर रेजीडेन्ट (नेफोलॉजी) 1, सिस्टर नर्सिंग 1, स्टाफ नर्स 2, टैक्नीशियन के 1 पद पर नौकरी का मौका है। वहीं कार्डियोलॉजी विभाग में भी प्रोफेसर से लेकर टैक्नीशियन तक कुल 8 पदों पर भर्ती निकली है। यूरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर से लेकर ओ. टी. टैक्नीशियन तक कुल 10 पद भरे जाएंगे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 9 पदों पर भर्ती निकली है।