प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक के 366 रिक्त पदों व राजस्व उपनिरीक्षक लेखपाल के 147 पदों यानी कुल 513 पदों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 जून 2021 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 तय की गई है। परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 तय की गई है।
शारीरिक दक्षता लिखित परीक्षा का अनुमानित समय नवंबर 2021 रखा गया है। आपको बता दें यह पद जिला संवर्ग के हैं, जिलेवार पदों को बांट कर विज्ञापन में प्रकाशित किया गया है किंतु आवेदन करते समय जिले का विकल्प देने की आवश्यकता नहीं है जिला चयन का विकल्प लिखित परीक्षा के उपरांत मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।