उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते राज्य की अन्य मार्गों के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। कई पैदल मार्ग भी खस्ताहाल हो चुके हैं, सोमवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद पड़ा है।
वहीं आज कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिर गए हैं। मजदूर कार्य समाप्त कर वापस आ रहे थे, अचानक सभी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम तत्काल उपकरण के साथ मौके पर पहुंची। तथा राहत व बचाव कार्यों में जुटी है।
हादसे में जेसीबी ऑपरेटर प्रभात व राजेश, पोकलैंड चालक संजीव की मृत्यु हो गयी है। मौके पर SDRF के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी है, जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया है, पोकलैंड में फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही है।