भारत में 59 चीनी ऐप पर पाबन्दी लगाने के बाद भारतीय सेना ने संदिग्ध ऐप्स के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के जरिये बताया की सेना ने 89 ऐप्स की लिस्ट जारी कर सैनिकों समेत सेना के हर विभाग से कर्मियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि अगर उनके मोबाइल में इनमें से कोई भी ऐप हो तो तुरंत डिलीट करें। सेना की इस लिस्ट में केवल टिक-टॉक चाईनीज ऐप ही नहीं बल्कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू कॉलर जैसे दूसरे मशहूर विदेशी एप तक शामिल हैं, इतना ही नहीं सैन्य कर्मियों को अब अपने स्मार्टफोन से टिंडर और कूच सर्फिंग जैसे डाइटिंग ऐप भी डिलीट करने होंगे।
भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है: स्रोत भारतीय सेना pic.twitter.com/RTIEgpEg0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2020
सेना ने उन एप से दुरी बनाने के आदेश दिए हैं, जिन पर समय-समय पर पर्सनल डाटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं, फिर वह चाहे दुनिया भर में लोकप्रिय ऐप फेसबुक ही क्यों न हो। गौरतलब है की 2018 में कैंब्रिज एनालिटिक केस का रहस्योद्घाटन किया था। ब्रिटेन की इस राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी ने यह कहकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी की फेसबुक ने अपने 8 करोड़ 70 लाख यूजर्स का निजी डाटा अनुचित तरीके से साझा किया है। विभिन्न विदेशी ऐप पर भारत सरकार के बाद सेना की तरफ से उठाये गए इन कठोर कदमों के मायने ये भी निकाले जा रहे हैं कि भारत अब ऐप के मामले में आत्मनिर्भता की ओर तेजी से कदम बढ़ाने जा रहा है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एप चैलेंज देकर यही जताने की कोशिश भी की है।