उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त को घोषित किया गया है, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसके आदेश जारी किए हैं। जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई थी, दरअसल उत्तराखंड शासन द्वारा वर्ष 2022 हेतु घोषित अवकाशों में 18 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी के पर्व पर निगोशियेबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त 2022 को मनाए जाने की सूचना पर शासन द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया है। इस स्थिति में जन्माष्टमी पर्व का अवकाश 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।