Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा जाने कहां है, भारत का दूसरा सूर्य मंदिर।

जाने कहां है, भारत का दूसरा सूर्य मंदिर।

1331
SHARE

पूरे भारत में केवल दो ही जगह सूर्य मंदिर स्थित हैं, एक उड़ीसा में कोणार्क सूर्य मंदिर तो दूसरा उत्तराखण्ड़ के अल्मोड़ा में, आज सजग इंडिया अपनी धार्मिक यात्रा में आपको अल्मोड़ा स्थित कटारमल सूर्य मंदिर ले चलेगा। उत्तराखण्ड़ के अल्मोड़ा जिले में कटारमल मंदिर एक सूर्य मंदिर है। जो कि अधेली सुनार नामक गांव कटारमल में स्थित है। माना जाता है कि इसका निर्माण कत्यूरी राजवंश के तत्कालीन शासक कटारमल के द्वारा छठीं से नवीं शताब्दी में हुआ था। अल्मोड़ा शहर से 17 किमी दूर स्थित यह मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।यह मंदिर कुमांऊ के सबसे ऊंचे मन्दिरों की सूची में भी शामिल है,इस मंदिर को बड़ आदित्य सूर्य मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर में भगवान आदित्य की मूर्ति किसी पत्थर अथवा धातु की नहीं बल्कि बड़ के पेड़ की लकड़ी से बनाई गई है।मन्दिर के गर्भगृह का प्रवेश द्वार भी उत्कीर्ण की हुई लकड़ी का ही था, जो इस समय दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय की दीर्घा में रखा हुआ है। समुद्रतल से 2116 की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से रानीखेत मोटरमार्ग के रास्ते से जाना होता है। अल्मोड़ा से 14 किमी जाने के बाद 3 किमी पैदल चलना पड़ता है।इस मंदिर पर पहुंचकर सूर्यदेव के अलौकिक दर्शन होते हैं, आप भी कभी अल्मोड़ा आएं तो इस मंदिर में पहुंचकर सूर्यदेव के अलौकिक दर्शन प्राप्त करें।