Home खास ख़बर जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां हटाने का फैसला।

जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां हटाने का फैसला।

515
SHARE

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा के बाद वहां से सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को हटाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक इसमें 40 कंपनियां सीआरपीएफ की व 20-20 कंपनियां बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी की शामिल हैं। इस सप्ताह के अंत तक इन कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से हटा लिया जाएगा। पिछले साल अगस्त में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इन कंपनियों को वहां तैनात किया गया था। इस साल मई में गृहमंत्रालय ने सीआरपीएफ की 10 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से हटाने का फैसला किया था। आमतौर पर सीआरपीएफ की एक कंपनी में करीब 100 सुरक्षा कर्मी होते हैं।