Home उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दोनों जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दोनों जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

701
SHARE

जम्मूकश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिसमें दो जवान उत्तराखंड के भी थे। मंगलवार को दोनों जवानों को अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीद जवानों में एक पौड़ी से तो एक जवान रूद्रप्रयाग से है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शहीदों को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:30 पर गुप्तकाशी हैलीपैड रूद्रप्रयाग पहुंचेंगे। जहां वह शहीद देवेन्द्र सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री पौड़ी के लिए रवाना होंगे जहां वह शहीद अमित कुमार को श्रद्धांजलि देंगे। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 5 आतंकवादियों को मारा गिराया।