Home खास ख़बर जल्द हो सकता लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, 30 अप्रैल से आगे की...

जल्द हो सकता लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, 30 अप्रैल से आगे की स्थिति पर भी चर्चा।

956
SHARE

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उड़ीसा और पंजाब के बाद तेलंगाना सरकार ने भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। वहीं कई राज्यों ने केन्द्र सरकार से लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाने की सिफारिश की है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लॉकडाउन 30 अप्रैल से आगे बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हो रही है। केन्द्र सरकार जल्द ही स्थिति की समीक्षा कर लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक कुछ राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है, तो कुछ राज्यों में आंशिक ढ़ील भी दी जा सकती है।