अंतर्राष्ट्रीयअपना उत्तराखंडअपराधखास ख़बरचम्पावतब्रेकिंग न्यूज़

इजराइल के ड्रग्स तस्कर को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफतार !

ख़बर को सुनें

देहरादूनः उत्तराखंड की सीमा नेपाल से जुड़ी होने के कारण हर एक अपराधी उत्तराखंड में शरण लेने की फिराक में ज्यादा देखा जा रहा है। यही कारण है कि गोवा से भागकर उत्तराखंड के रास्ते इजराइली नागरिक नेपाल जाने की फिराक में था। वही भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग कर रही एसएसबी के जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इजराइली की चेकिंग करी गई तो वह बिना वीजा के पाया गया ।

पुलिस को पूछताछ में पता चला की इजराइली युवक गोवा से भाग कर उत्तराखंड आया था। पूछताछ में पता चला की युवक गोवा में ड्रग तस्करी के आरोपों से घिरा था। जिसके बाद वह चोरी से गोवा से उत्तराखंड आया और बनबसा के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में था। जिसके बाद इजराइली युवक की हरकतों पर एसएसबी के जवानों को शक हुआ और पूछताछ में युवक के पास वीजा नहीं मिला। जिसके बाद बनबसा के थाने के प्रभारी एसओ देवेंद्र सिंह ने इजराइली युवक को अपनी हिरासत में लेकर पुछ-ताछ शुरू कर दी। इजराइली युवक ने बताया कि वह अपनी किसी महिला मित्र से मिलने नेपाल जा रहा था। युवक ने अपना नाम यनव्ही वेनमींन बताया साथ ही अपना निवास इजपाइल बताया। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस एजेंसियां भी उससे पूछताछ को मौके पर पहुँच गई थी।

Related Articles

Back to top button