उत्तराखंडखास ख़बरनैनीतालपर्यटन

इस वजह से रद्द हुई कॉर्बेट पार्क के 600 कर्मचारियों की छुट्टियां।

ख़बर को सुनें

होली का त्यौहार नजदीक है, रंगों के इस त्यौहार में कुछ शरारती तत्व भंग डालने का प्रयास भी करते हैं, त्यौहार की आड़ में हुडदंग मचाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस भी इन दिनों सतर्क है। वहीं विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी होली पर शिकारियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रशासन ने यूपी से सटे विभिन्न चौकियों और गश्ती दल के 600 से अधिक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर पार्क की सुरक्षा पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यूपी सीमा पर ड्रोन, कैमरों और हाथियों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

 

इस बार चार साल बाद कॉर्बेट पार्क होली के दिन खुलने जा रहा है। होली और अन्य त्योहारों पर संदिग्ध लोगों की पार्क में घुसने की संभावनाएं रहती हैं। खासकर यूपी से सटे पार्क का 50 किलोमीटर का दायरा अतिसंवेदनशील है। बीते कई साल पहले बावरिया गिरोह के सदस्य यूपी के रास्ते पार्क में एंट्री कर चुके हैं। इस बार होली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। होली से दो दिन पहले पार्क की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। पार्क में रोजाना 600 से अधिक कर्मचारी गश्त करते हैं। उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button