देश में कई राज्यों ने 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने की सिफारिश की है। फिलहाल उसे बढाए जाने पर समीक्षा बैठकें हो रही हैं। इस बीच ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने देश में लॉकडाउन की मियाद खत्म होने से पहले ही पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है। इस दौरान राज्य में सबकुछ बंद रहेगा। ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि राज्य में 30 अप्रैल तक रेल सेवा और हवाई सेवा भी बहाल न करें। सरकार ने शिक्षण संस्थानों को 17 जून तक बंद कर दिया है। उड़ीसा सरकार ने तो अपने राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन के खत्म होने से पहले ही इसे बढ़ाने का फैसला ले लिया है, अब देखने वाली बात होगी कि केन्द्र सरकार पूरे देश के लिए क्या फैसला लेती है।