Home अपना उत्तराखंड नैनीताल इस जिले में कल सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।

इस जिले में कल सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।

733
SHARE

उत्तराखण्ड़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है,और प्रदेश में कई क्षेत्रों में रूक- रूककर बारिश हो रही है। सोमवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा और यह बारिश बुधवार को भी जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।कुछ इलाकों में ओले भी गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही जिले में सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल और अल्मोड़ा में कल पूरी रात बारिश हुई। यहां आज भी रुक-रूक कर बारिश हो रही है।रानीखेत और द्वाराहाट में रात से ही बारिश जारी है।