Home उत्तराखंड कोविड-19 प्रदेश में संक्रमण दर 10% से नीचे, लेकिन अल्मोड़ा में संक्रमण...

कोविड-19 प्रदेश में संक्रमण दर 10% से नीचे, लेकिन अल्मोड़ा में संक्रमण दर चिंताजनक…

615
SHARE

प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 2756 नए मामले सामने आए, जबकि 81 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में संक्रमण दर भी अब 10 फीसदी से नीचे आ गई है, 12 मई को संक्रमण दर जहां 23 प्रतिशत थी तो वहीं 24 मई को यह घटकर 8 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, मंगलवार को भी 6674 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब सक्रिय मरीजों की संख्या 45568 हो गई है।

प्रदेश में अब रोजाना मौत के आंकडों में भी कमी आ रही है, अंतिम चार सप्ताह के रोजाना कोरोना से होने वाली मौतों का औसत देखा जाए तो 18 मई से 24 मई के बीच इसमें कमी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 अप्रैल से 03 मई के बीच होने वाली मौतों का औसत 123 रोजाना था  4 मई से 10 मईके बीच यह औसत बढ़कर 130 रोजाना हो गया, लेकिन उसके बाद इसमें कमी देखी गई और 11 से 17 मईके बीच यह औसत 109 रोजाना हो गया था। 18 से 24 मईके बीच औसतन एक दिन में 72 मरीजों की मौत हुई।

प्रदेश में संक्रमण दर घटकर भले ही 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है, लेकिन जनपदवार संक्रमण दर देखी जाए तो यह पहाडी़ जनपदों में बढ़ी है, और मैदानी जनपदों में घटी है। जनपदवार संक्रमण दर के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद सबसे ऊपर है। 24 मई तक बीते सप्ताह के अनुसार अल्मोड़ा में संक्रमण दर 17.43 प्रतिशत बनी हुई है, जो कि इस पहाड़ी जनपद के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पौड़ी गढ़वाल में 17.20 प्रतिशत है, नैनीताल में 16.62 प्रतिशत है, टिहरी गढ़वाल में यह दर 15.45 प्रतिशत है, रूद्रप्रयाग में 15.01 प्रतिशत है, पिथौरागढ़ में 12.79 प्रतिशत, चमोली में 11.54 प्रतिशत, देहरादून में 10.21 प्रतिशत, चम्पावत में 9.12 प्रतिशत, उत्तरकाशी में 7.52 प्रतिशत, बागेश्वर में 6.65 प्रतिशत, ऊधमसिंहनगर में 5.89 प्रतिशत, हरिद्वार में 5.77 प्रतिशत है।