भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट को 8-2 हराकर ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ 53 किग्रा में विनेश (Vinesh Phogat) ने ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है. विनेश को ब्रॉन्ज मेडल के लिए एक मुकाबला और जीतना है और अब उनके सामने ग्रीक की खिलाड़ी मारिया कर चुनौती होगी. विनेश (Vinesh Phogat) 2020 ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं. विनेश वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने पहले मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं. सारा पिछले साल हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में 53 किग्रा वर्ग की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. वहीं विनेश (Vinesh Phogat) 50 किग्रा से 53 किग्रा भार वर्ग में उतरीं.