Home उत्तराखंड भारतीय सेना को मिले 343 युवा अफसर, पासिंग आउट परेड में अंतिम...

भारतीय सेना को मिले 343 युवा अफसर, पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना का हिस्सा बन ये जाबांज..

65
SHARE

भारतीय सेना को आज 343 युवा अफसर मिल गए हैं। आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही 343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए । इसके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 कैडेट भी भारतीय सैन्य अकादमी से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपने देशों की सेना का हिस्सा बन गए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल शैवेंद्र सिल्वा बतौर अधिकारी परेड की सलामी ली।

युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलिकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा की गई। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं।

आईएमए से पासआउट होकर 343 कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट बनने वालों में सबसे अधिक 68 कैडेट उत्तर प्रदेश के हैं। दूसरे नंबर पर उत्तराखण्ड से 42 कैडेट अफसर बनने जा रहे हैं।

इन राज्यों से इतने कैडेट- उत्तर प्रदेश से 68, उत्तराखण्ड़ से 42, राजस्थान से 34, महाराष्ट्र से 28, बिहार से 27, हरियाणा से 22, हिमांचल प्रदेश से 14, पंजाब से 20, कर्नाटक से 11, जम्मू कश्मीर से 10, दिल्ली से 10, पश्चिम बंगाल से 9, केरल से 9, मध्य प्रदेश से 7, झारखंड से 5, ओडिशा से 5, तमिलनाडु से 4, आन्ध्र प्रदेश से 4, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 4, चंढ़ीगढ़ 3, तेलंगाना से 1, गुजरात से 2, असम से 1, मणिपुर से 1, मेघालय से 1, अरूणांचल प्रदेश से 1 कैडेट पास आउट हुए।

विदेशी कैडेट – भूटान 9, श्रीलंका 4, मालद्वीप 4, मॉरिसस 3, नेपाल 2, बांग्लादेश 1, किर्गिजस्तान 1, म्यांमार 1, सूडान 1, तजाकिस्तान 1, तुर्कमेनिस्तान 1, उज्बेकिस्तान 1 कैडेट शामिल रहे।