Home खास ख़बर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बनेगा देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी...

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बनेगा देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम…

807
SHARE

कुल्लू जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के अलेउ में देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है। स्टेडियम और रिंक का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान परिसर में होगा। प्रदेश में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान नीदरलैंड के साथ इसके लिए एमओयू साइन हुआ है। एक और जहाँ खेलो को बढावा मिलेगा दूसरी और पर्यटन में भी चार चाँद लग जायेंगे।

पीपीपी मोड़ के तहत इस योजना पर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेडियम में 12 माह बर्फ रहेगी, जिसमें हॉकी के साथ आईस स्केटिंग का पर्यटक आनंद ले सकेंगे। इससे जहां विंटर खेलों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे। कुल्लू मनाली ऐसी जगह है जहाँ १२ माह पर्यटक आता है’ इसी के चलते ये फैसला लिया गया है की हिमाचल के कुल्लू मनाली में बनेगा देश का पहला स्केटिंग हौकी स्टेडियम।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि यह एमओयू देश के विंटर स्पोर्ट्स के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि दोनों विंटर गेम्स ओलंपिक में खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर, पर्यटन कारोबारी रूपेश गौतम, संजय कुमार, मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्टेडियम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

जनवरी में मनाली आएगी नीदरलैंड की टीम 
प्रस्तावित हॉकी आईस स्केटिंग स्टेडियम और रिंक निर्माण के निरीक्षण के लिए नीदरलैंड की टीम जनवरी, 2020 के आखिरी हफ्ते मनाली पहुंचेगी। टीम इस दौरान जगह देखने के बाद ही स्टेडियम निर्माण का मास्टर प्लान तैयार करेगी।