
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार चिंता का सबब बना हुआ है, क्योंकि अब संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं इस चिंता को और अधिक बढ़ा रही हैं। बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन इसके पीछे कम टेस्टिंग वजह रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सचिव पंकज पांडे ने सभी जिले के सीएमओ को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह अपने जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा उपलब्ध रखें, जिससे कि आमजन तक कोविड-19 टेस्टिंग सुविधा पहुंचाई जा सके।