Home उत्तराखंड नैनीताल: घरों में कैद हुए लोग…गुलदार के बाद अब भालू की...

नैनीताल: घरों में कैद हुए लोग…गुलदार के बाद अब भालू की दस्तक,

680
SHARE

उत्तराखंड-नैनीताल. के शहर से सटे 13 गांवों में जंगली जानवरों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. पहले ग्रामीण गुलदार के हमले से परेशान थे अब गांव में भालू  ने भी दस्तक दी है.

बता दें कि आए दिन शाम ढलते ही जिले के कुरिया, सुरईखेत, गठिया समेत कई गांवों में जंगली भालू पहुंचकर ग्रामीणों की खड़ी फसलों को नष्ट कर रहा है. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) को शिकायत भी की, लेकिन विभाग के कर्मी न तो कभी मौके पर पहुंचे और ना ही कोई कार्रवाई की. इस चलते ग्रामीणों में खासा रोष है.

गांव के आस पास घूम रहे गुलदार और भालू 
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से लगातार गांव के आस पास गुलदार और भालू घूम रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से की, बावजूद इसके इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल 
ग्रामीणों का का कहना है कि उन्हें इन जंगली जानवरों के आतंक से निजात चाहिए. जंगली जानवरों के हमले के डर से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बता दें कि ये सभी गांव नैनीताल शहर से सटे हुए हैं. इन गांवों में गुलदार 6 से भी ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें मार चुका है. इंसानों के अलावा कई जनवरों को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है. ग्रामीणों की मानें तो कई दिनों से इस इलाके में जंगली जनवरों के हमले बढ़ने से वो शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं.