Home खास ख़बर इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब इस नंबर पर होगी...

इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब इस नंबर पर होगी गैस बुक।

614
SHARE

भारत पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय की सरकारी गैस कंपनी इंडेन गैस ने पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए एक नया नम्बर जारी किया है ,अब सभी इंडेन गैस उपभोक्ता इस एकमात्र नम्बर (7718955555) के जरिये गैस बुक करवा सकते हैं। भारतीय पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय ने पूरे देशभर के इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए ये एकमात्र नम्बर जारी किया है, जो 24×7 काम करेगा।

अब तक देश में अलग-अलग गैस बुकिंग के टेलीकॉम स्क्रिल नम्बर हुआ करते थे लेकिन अब सभी उपभोक्ता इंडेन गैस कम्पनी द्वारा जारी इस एक मात्र नम्बर पर गैस बुक करवा सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको 7718955555 पर कॉल करनी पड़ेगी जिसके बाद आपको 16 नम्बर की कस्टमर आईडी इंटर करनी पड़ेगी जो कस्टमर आईडी इंडेन एलपीजी की इनवॉइस पर या बुकलेट पर लिखी होती है, इसे इंटर करने के बाद बुकिंग की कन्फर्मेशन की जानकारी आपको मिलेगी इसके बाद आपकी बुकिंग दर्ज हो जाएगी।

अगर किसी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर इंडेन गैस के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, तो वो 16 नम्बर डिजिट की कस्टमर आईडी एंटर कर सकते हैं। ये सारी प्रक्रिया आईवीआरएस के माध्यम से भी की जा सकती है, इसके बाद आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर हो जाएगा।