उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर….

ख़बर को सुनें

राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 5 बजे सचिवालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में कई अहम प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष आ सकते हैं। कैबिनेट स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों की बहाली, उपनल कर्मियों को तीसरे महीने मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ता समेत कई अहम मुद्दों पर भी फैसला ले सकती है।

14 जून से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में बजट को पारित किया जाना है। जिसमें राज्य के बजट पर मुहर लगेगी। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग की ओर से अगले आठ महीनों के लिए 40 हजार करोड़ के करीब का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों के अलावा लंबे समय से आंदोलन पर चल रहे कर्मचारियों की मांग पर भी विचार हो सकता है। वहीं, इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और भूमि सुधार कानून को लेकर के भी धामी सरकार अपना मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है। जिसे आने वाले विधानसभा सत्र में अमलीजामा पहनाने की कोशिश होगी, इसके अलावा विभागों के बजट संबंधी प्रस्ताव और अन्य कई विषयों पर इस कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।

Related Articles

Back to top button