Home उत्तराखंड धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम...

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले…

857
SHARE
File Photo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। धामी कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी, जिसमें राज्य के विकास को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट बैठक से ठीक पहले मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर रहे हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की और राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं को लेकर अनुरोध किया था। दिल्ली दौरे पर केन्द्रीय नेताओं द्वारा राज्य की किंन योजनाओं के लिए आश्वासन मिला उसकी चर्चा भी कैबिनेट में हो सकती है।

पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य हित में कई अहम फैसले लिए हैं। सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में राज्य में युवाओं को नौकरी देने, अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाने, पुलिस कर्मियों के मानदेय और प्रमोशन को लेकर कैबिनेट में एक कमेटी गठित की गई थी। उपनल कर्मचारियों के लिए बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष हरक सिंह रावत को बनाया गया था।

उम्मीद की जा रही है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। वन विभाग में वन आरक्षित पदों को विभाग द्वारा भरे जाने से जुड़ा विषय भी आ सकता है। प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री देने के मुद्दे पर भी कैबिनेट में कोई फैसला लिया जा सकता है। उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर भी इस कैबिनेट में मुहर लग सकती हैं। राज्य में भू-कानून बनाने की उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष आ सकता है।