देहरादून : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सैन्य टुकड़ी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अगले सात सप्ताह तक सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। डिफेंस को-ऑपरेशन विद मिडिल ईस्ट कंट्री प्रोग्राम के तहत आगामी 31 अगस्त तक चलने वाला यह सैन्य प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो गया है। सैन्य टुकड़ी में संयुक्त अरब अमीरात की सेना के 20 अधिकारी व जवान शामिल हैं। यह पहला अवसर है जबकि यूएई के सैनिकों को आइएमए मेंं इस तरह का सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बता दें, वर्ष 2017 में राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सशस्त्र सेनाओं के साथ ही यूएई की सैन्य टुकड़ी ने भी मार्चपास्ट में भाग लिया था। भारतीय सैन्य अकादमी में देश-प्रदेश के जेंटलमैंन कैडेटों को प्री-कमीशन मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है। सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर तीस मित्र देशों के 22 सौ से अधिक जेंटलमैन कैडेट अकादमी से अब तक पास आउट हो चुके हैं।
वहीं डिफेंस कोऑपरेशन के तहत अकादमी में अब मिडिल ईस्ट व अन्य मित्र देशों के सैनिकों को भी मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी प्रोग्राम के तहत यूएई के बीस सैनिक भी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अकादमी पहुंचे हैं। अकादमी के प्रशिक्षक इन सैनिकों ड्रिल आदि का प्रशिक्षण देंगे। अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल अमित डागर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हो गया है। यूएई के सैनिकों को मिलिट्री ट्रेनिंग के कई गुर सिखाए जाएंगे।