Home अपना उत्तराखंड भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत…

भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत…

1045
SHARE
closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की मौत हो गई। कैडेट अमुल रावल करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं। अमुल जनवरी 2019 में आईएमए शामिल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक छह अप्रैल की रात रुटीन नाइट नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान कैडेट अमुल रावल खाई में गिर गए। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में यह प्रशिक्षण हर टर्म में किया जाता है। यह प्रशिक्षण दूसरे टर्म के कैडेट के लिए आयोजित किया जाता है।

कैडेट के सिर पर आई गंभीर चोट आई
हादसे में कैडेट के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें तत्काल चिकित्सा दी गई। जिसके बाद कैडेट को मेडिकल अफसर की देखरेख में देहरादून स्थित मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। यहां अमूल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण अमूल का गंभीर रूप से घायल होना बताया।

अमूल रावल पूर्व एनडीए कैडेट भी रह चुके हैं। तीन साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में रहने के बाद वह आईएमए में शामिल हुए थे। इस मामले में प्रक्रियात्मक अदालती जांच के आदेश दिए गए हैं।