इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के एमबीए और बीएड की प्रवेश परीक्षा इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इग्नू से एमबीए व बीएड करने वालोें को एक जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद 27 जुलाई को देशभर में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। आवेदन का शुल्क भी ऑनलाइन जमा कराना होगा।
उत्तराखंड में इस प्रवेश परीक्षा के लिए देहरादून, रुड़की और हल्द्वानी को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा ऑनलाइन होगी। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि पहली बार इन पाठ्यक्रमों में दाखिले को एनटीए की ओर से परीक्षा कराई जा रही है।