Home खास ख़बर IGNOU में एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब 14 अगस्त तक ले सकते...

IGNOU में एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब 14 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला

899
SHARE

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में नए सेशन के एडमिशन की तारीख बढ़ गई है। बुधवार को अंतिम तारीख थी तो एडमिशन के लिए लंबी कतार लग गई। हालांकि दोपहर बाद एडमिशन की तारीख बढ़ा दी गई है।

इग्नू के अधिकांश कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है और ऑनलाइन ही शुल्क का भुगतान करना है।

यदि किसी अभ्यर्थी  को इग्नू वेबसाइट के व्यस्त चलने के कारण ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में कठिनाई हो रही हो तो उस दशा में वे क्षेत्रीय केंद्र या स्टडी सेंटर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। इग्नू के उप निदेशक डॉ. रंजन कुमार और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि अब स्टूडेंट्स 14 अगस्त तक ऑनलाइन या ऑफलाइन एडमिशन ले सकते हैं।

एससी, एसटी को फ्री एडमिशन
इग्नू में एससी, एसटी स्टूडेंट को बीए, बीकॉम, बीएससी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में फ्री एडमिशन दिया जाता है। इसके लिए उन्हें अपना जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी के अलावा दो फोटोग्राफ साथ लेकर आना होगा।