Home उत्तराखंड इग्नू ने छात्र-छात्राओं को दी राहत, असाइमेंट जमा करने व परीक्षा तिथि...

इग्नू ने छात्र-छात्राओं को दी राहत, असाइमेंट जमा करने व परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई।

470
SHARE

इग्नू से जनवरी सेशन में किसी भी कोर्स में एडमिशन लिए शिक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है। इग्नू ने सत्रांत परीक्षा और असाइनमेंट की डेट बढ़ा दी है। इसे लेकर इग्नू के छात्र काफी परेशान थे क्योंकि कुछ छात्रों को अभी तक किताबें भी नहीं मिली हैं।

इग्नू ने अब छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए दिसंबर 2020 को होने वाली सत्रांत परीक्षा को फरवरी 2021 में आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। इस परीक्षा से पहले जमा होने वाले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गयी है।

असाइनमेंट अपने अध्ययन केन्द्र पर ऑफलाइन (हार्ड कॉपी) मेें जमा करवाने होंगे। सत्रांत परीक्षा से पहले जमा किए जाने वाले परियोजना कार्य/ इंटर्नशिप/फील्ड वर्क जर्नल जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। सितंबर-अक्टूबर में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाने वाले छात्र भी फरवरी की परीक्षा में बैठ सकेंगे।