2018 बैच के आईएएस अधिकारियों को उत्तराखंड शासन में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिली है, इसमें आईएएस अंशुल सिंह डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाए गए हैं। आईएएस मनीष कुमार, डिप्टी कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी मिली है। आईएएस सुश्री अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की जिम्मेदारी मिली है, आईएएस सुश्री आकांक्षा वर्मा डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी संभालेंगी। आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस विशाल मिश्रा डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।