उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है, शासन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जाँच का सामना कर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम विलास यादव को निलंबित कर दिया है। राम विलास यादव 30 जून को रिटार्यड हो रहे हैं। उत्तर-प्रदेश में उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज शिकायतों के मामले में विजिलेंस द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
विजिलेंस जाँच के खिलाफ राम विलास यादव ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद आज वह विजिेंलेंस ऑफिस पहुँचे थे, माना जा रहा है कि जांच में सहयोग नहीं करने पर उन्हें निलंबित किया गया है।