Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड़ में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत कई घायल..

उत्तराखण्ड़ में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत कई घायल..

16
SHARE

उत्तराखण्ड में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना सामने आई, जहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही एक रोडवेज बस आमडाली के पास एक कार को बचाते वक्त पैरापिट तोड़कर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में धारचूला के दंपती और एक बच्चा शामिल है। लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया।

एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की बस (UK07PA 2822) जो हल्द्वानी की तरफ जा रही थी और आमपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में कुल 29 लोग सवार थे जिनमें से 04 लोगों (02 पुरुष, 01 महिला, 01 बच्चा) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस, स्थानीय लोगों, फायर सर्विस इत्यादि के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घायलों को रेस्क्यू किया गया व 04 मृतकों को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 11 लोग सामान्य घायल है जिन्हें निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।