Home उत्तराखंड होम क्वॉरेंटाइन का पालन कीजिए, क्योंकि अब आपके पड़ोसियों की नजर भी...

होम क्वॉरेंटाइन का पालन कीजिए, क्योंकि अब आपके पड़ोसियों की नजर भी आप पर है।

1543
SHARE

उत्तराखंड सरकार का प्रवासियों को घर वापस लाने का प्रयास लगातार जारी है। अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों को घर में क्वारंटाइन किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा क्वारंनटाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, और उनके बाहर घूमने की शिकायतें मिल रही हैं। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक देहरादून जिले से सामने आए हैं। जिसके बाद अब देहरादून जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों पर सख्त निगरानी रखने के लिए कमर कस ली है।

जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें क्वारंनटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से दो नंबर (2729250, 2722142) जारी किए जा रहे हैं, इन नंबरों पर होम क्वारंटीन लोगों के पड़ोस में रहने वाले लोग क्वारंटीन व्यक्तियों के बाहर निकलने पर जिला प्रशासन को सूचित कर सकते हैं। इस प्रकार से सहयोग करने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर जिस व्यक्ति ने होम क्वारंटीन का उल्लंघन किया हो उसके खिलाफ आपदा अधिनियम व एपेडिमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहां की जा सकती है शिकायत – आपदा कंट्रोल रूम 2729250, पुलिस लाइन 2722142।