
दिल्ली दंगों के बाद उपजी परिस्थिति से अन्य राज्यों में भी सतर्कता बरती जा रही है।उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है, तो वहीं हरिद्वार जिले में पुलिस ने होली को देखते हुए सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। रंगों का त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ न करें इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने लगी है। जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर सभी थाना प्रभारियों को कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। शांति समितियों की बैठक के बहाने पुलिस की ओर से लोगों को शांति और सद्भाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। गांव इब्राहिमपुर में पुलिस की ओर से लोगों की बैठक बुलाई गई।बैठक में पुलिस अधिकारियों ने लोगों से होली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने चेताया कि होली के त्योहार पर यदि किसी ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया या फिर किसी पर जबरदस्ती रंग लगाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।