Home अपना उत्तराखंड देहरादून होली के बाद आज मुख्यमंत्री विधानसभा में सुनेंगे जनसमस्याएं।

होली के बाद आज मुख्यमंत्री विधानसभा में सुनेंगे जनसमस्याएं।

555
SHARE

सप्ताह में दो दिन विधानसभा में जनसुनवाई के आदेश के तहत आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 11:15 से 2 बजे के बीच जनसुनवाई करेंगे। पिछले सप्ताह गैरसैंण बजट सत्र में व्यस्तता व उसके बाद होली का त्यौहार पड़ने से जनसुनवाई कार्यक्रम नहीं हुआ था, लेकिन होली के बाद आज एक बार फिर मुख्यमंत्री विधानसभा में जनसुनवाई करते नजर आएंगे। आज बड़ी संख्या में फरियादियों की विधानसभा पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों को भी दो दिन विधानसभा में बैठकर जनसुनवाई करनी है, लेकिन आदेश जारी होने से अब तक किसी भी दिन पूरे मंत्री विधानसभा में नहीं बैठे। अब जबकि विधानसभा सत्र भी स्थगित है और होली का त्यौहार भी निकल चुका है ऐसे में देखना होगा आज कितने मंत्री विधानसभा में जनसुनवाई के लिए पहुंचते हैं।