हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। कुल 1141 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई जिसमें 59 एमडी, एमएस, 202 एमबीबीएस, 493 बीएससी नर्सिंग, 56 एमएससी नर्सिंग, 87 पोस्ट बेसिक बीएससी, 1 एनपीसीसी, 243 पैरामेडिकल के छात्र शामिल रहे।
कार्यक्रम में 24 गोल्ड मेडल 8 सिल्वर और चार बेस्ट पेपर अवार्ड भी दिए गए। सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज की 3 छात्राओं को भी मेडल प्रदान किए गए, जिसमें बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी (2017 बैच) की छात्रा अमीषा भट्ट व बी.एससी. एम.एल.टी. (2017 बैच) की छात्रा कंचन चौसाली को गोल्ड मेडल दिया गया। जबकि बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी (2017 बैच) की छात्रा प्रनीता पांडे को सिल्वर मेडल मिला। राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर छात्राएं बेहद खुश नजर आई, उन्होेंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी को दिया।
इन्हें भी मिला गोल्ड मेडल- एमडी/एमएस कोर्स (बैच 2018-21) डॉ. शिवानी रमोला, डॉ. मनीष भट्ट, डॉ. पूजा हटवाल, डॉ. प्रिया, डॉ. प्रियंका टम्टा, डॉ. सृष्टि सैनी, डॉ. कृति जोशी, डॉ. अरूनिमा रोहतगी, डॉ. विनीता आर्य, डॉ. प्रियांक गोयल, डॉ. अंशुल चतरथ, डॉ. मनोल वर्मा, डॉ. पूनम बिष्ट, डॉ. दीप्ती जोशी। एम.बी.बी.एस. में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की दीर्घा को गोल्ड मेडल मिला। एम.एससी. नर्सिंग (2018 बैच) पूजा बोरा (स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून), अनीता अधिकारी (पॉल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस हल्द्वानी), सपना कुंवर (पॉल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस हल्द्वानी), रूचिका ढौडियाल (स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून), मेघा जोशी (स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून)। पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग (2018 बैच) मनीषा अधिकारी (स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून), कविता (राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चमोली), एनपीसीसी (बैच-2018) कल्पना जोशी (पॉल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस हल्द्वानी)। बी.एससी. ओप्टीमैट्री (2015 बैच) चित्रा हलदर (सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल ऊधमसिंह नगर)। बी.एम.आर.आई. टी (2017 बैच) गरिमा बिष्ट (सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल ऊधमसिंह नगर) डी.एम.एल. टी. (2018 बैच) अरू शर्मा, डॉ. शिवानी वालिया (उत्तरांचल (पी.जी.) कॉलेज ऑफ बॉयोमेडिकल सांइस एंड हॉस्पिटल देहरादून) को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।