Home अपना उत्तराखंड देहरादून एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अब योग्यता से अलग विशेषज्ञता भी प्रदान करेगा।

एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अब योग्यता से अलग विशेषज्ञता भी प्रदान करेगा।

1072
SHARE
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगों को अब स्पेशिलिटी एवं सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से तैयार करेगा। मूल योग्यता से अलग उन्हें विशेषज्ञता प्रदान करेगा। इसके लिए विवि ने प्रदेश के 16 मल्टी स्पेशिलिटी व स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक से टाइअप किया है। इनके साथ मिलकर छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। जिसके तहत 616 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 16 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक वक्त था जब उत्तराखंड के लोगों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली अथवा चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था। लेकिन, अब गंभीर रोगों का उपचार यहीं मुमकिन हो गया है। पिछले एक दशक में प्रदेश में कई नामचीन मल्टी एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खुले हैं। साथ ही आधुनिक सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ बीमारियों का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया कि हेल्थ सेक्टर में पेशेवर लोगों की डिमांड बढ़ी है। पर स्पेशिलिटी एवं सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से अब भी प्रशिक्षित लोगों की कमी है। जिस कारण इस तरह के कोर्स समय की जरूरत बन गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। दाखिला मूल योग्यता परीक्षा में प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा यथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग को प्रत्येक योग्यता/विशिष्टता के लिए 5-5 प्रतिशत की वरियता दी जाएगी। नर्सिंग में अभ्यर्थी जीएनएम अंतिम वर्ष की प्रोविजनल मार्कशीट होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।
अर्हता
नर्सिंग-जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल-पैरामेडिकल में डिप्लोमा व डिग्री।
सीटों की स्थिति
आयोग्यधाम देहरादून
इंटेंसिव केयर-10
रेडियोलॉजी-10
इमरजेंसी एंड ट्रॉमा-10
डायलिसिस/नेफ्रोलॉजी-10
सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देहरादून
न्यूरो सर्जरी-10
कार्डियोलॉजी-10
इंटेंसिव केयर एवं इमरजेंसी व ट्रॉमा-10
पैथोलॉजी-10
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी- 10
रेडियोलॉजी-10
सीएमआइ अस्पताल देहरादून
न्यूरो सर्जरी-10
कार्डियोलॉजी-10
इंटेंसिव केयर एंड सर्जरी-10
गाइनेकोलॉजी-10
आरोग्यधाम मेडिकल कॉलेज रुड़की
इंटेंसिव केयर-10
इमरजेंसी एंड ट्रॉमा-10
फिजियोथेरेपी-10
न्यूरो सर्जरी-10
स्त्री एवं प्रसूति रोग-10
दृष्टि आई इंस्टीट्यूट
ऑप्टोमेट्री ऑप्थैमोलॉजी-08
नर्सिंग केयर-08
पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस हल्द्वानी
कार्डियोलॉजी-10
रेडियोलॉजी-10
प्लास्टिक सर्जरी-10
इमरजेंसी सर्विसेज-10
पीडियाट्रिक्स-10
न्यूरो सर्जरी-10
फिजियोथेरेपी-10
निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश
नर्सिंग ऑप्थैमोलॉजी-10
ऑप्टोमेट्री ऑप्थैमोलॉजी-10
वी-3 हेल्थ कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज रुद्रपुर
इंटेंसिव केयर-10
इमरजेंसी सर्विसेज-10
कार्डियोलॉजी-10
न्यूरो सर्जरी-10
ऑनकोसर्जरी-10
स्त्री एवं प्रसूति रोग-10
पैथोलॉजी-10
सेंट्रल हॉस्पिटल ट्रॉमा एंड हार्ट केयर सेंटर हल्द्वानी
रेडियोलॉजी-10
एनेस्थेसियोलॉजी-10
पैथोलॉजी-10
कार्डियोलॉजी-10
स्त्री एवं प्रसूति रोग-10
न्यूरो सर्जरी-10
नेफ्रोलॉजी-10
श्री स्वामी भूमानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग हरिद्वार
ऑप्टोमेट्री-10
आर्थोपेडिक-10
पैथोलॉजी-10
इमरजेंसी एंड ट्रॉमा-10
इंटेंसिव केयर-10
फिजियोथेरेपी-10
हाईटेक आई हॉस्पिटल काशीपुर
ऑप्थैमोलॉजी-10
प्रकाश हॉस्पिटल एंड रिसर्च काशीपुर
रेडियोलॉजी-10
आर्थोपेडिक-10
साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी
इमरजेंसी एंड ट्रॉमा-10
पैथोलॉजी-10
आर्थोपेडिक-10
स्वास्तिक हॉस्पिटल खटीमा
आर्थोपेडिक-10
गाइनेकोलॉजी-10
फिजियोथेरेपी-10
लूथरा मैटरनिटी इनफर्टिलिटी सेंटर देहरादून
गाइनेकोलॉजी-10
पीडियाट्रिक्स-10
आइएमए ब्लड बैंक
ब्लड बैंक-10
महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण, शुल्क भुगतान व च्वाइस फिलिंग-16 मार्च तक।
स्टेट मेरिट लिस्ट जारी-17 मार्च
सीट आवंटन-18 मार्च
दाखिले की अंतिम तिथि-25 मार्च
यहां करें लॉगइन
www.hnbumu.ac.in