Home उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कॉलेज दीपावली के बाद ही खुलेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कॉलेज दीपावली के बाद ही खुलेंगे।

673
SHARE

उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में डिग्री कॉलेज 15 नवंबर के बाद ही खुल पाएंगे। उत्तराखंड के उच्‍च‍ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि दिवाली के बाद राज्‍य में डिग्री कॉलेज खोले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 70 प्रतिशत रिजल्ट आ चुका है, एक सप्ताह के भीतर सभी कॉलेज रिजल्ट जारी कर देंगे। इसके बाद दिवाली के बाद कॉलेज खोलने पर विचार विमर्श किया जाएगा और केंद्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कॉलेज खोले जाएंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि होली के बाद से बंद हुए कॉलेज अभी दीपावली तक बंद ही रहेंगे। और कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन का कार्य दीपावली के बाद ही हो पाएगा।