Home अपना उत्तराखंड नैनीताल : हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब…

नैनीताल : हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब…

1072
SHARE

उत्तराखंड के औली में हो रही दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी मुश्किल में पड़ सकती है। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस संबंध में उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है।

अब शादी का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने पूछा है कि औली में शादी की इजाजत किसने दी। हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आज ही मौका मुआयना करने के लिए कहा है। कोर्ट ने मंगलवार तक इस संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।

राज्य सरकार से आज ही अपराह्न दो बजे तक स्थिति साफ करने को कहा

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली संयुक्त पीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से आज ही अपराह्न दो बजे तक स्थिति साफ करने को कहा है। कोर्ट ने पूछा कि क्या वहां हेलीपैड बनाया गया है? कितने पेड़ काटे गए हैं? औली में शादी करने की अनुमति किसने दी?

कोर्ट ने यह भी पूछा है कि क्या पर्यावरण नुकसान के एवज में गुप्ता बंधुओं द्वारा पांच करोड़ जमा करा दिए गए हैं या नहीं। बता दें कि काशीपुर निवासी रक्षित जोशी ने जनहित याचिका दायर की है।

परिवार के लोग पहुंचे औली

बता दें कि गुप्ता बंधुओं के परिवार के लोगों के साथ दोनों बेटे भी औली पहुंच चुके हैं। मंगलवार से यहां शादी के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। दोनों बेटों की शादी में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों की भी धूम रहेगी। उद्योग विभाग की ओर से स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। औली में 18 से 22 जून तक आयोजित होने वाले गुप्ता बंधुओं के शादी समारोह से पूर्व 17 जून को आयोजकों की ओर से स्थानीय लोगों के लिये भोज का आयोजन किया जाएगा।

भोज में स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इस दौरान जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। गुप्ता परिवार के करीबी सुमित अद्लखा ने बताया कि आयोजन के दौरान होने वाले कूड़ा निस्तारण के लिये नगर पालिका जोशीमठ का सहयोग लिया जाएगा।

25 हजार फ्लावरिंग प्लांट लगाए गए

औली की ढलानों पर 25 हजार फ्लावरिंग प्लांट लगाए गए हैं। इसके लिए औली में उद्यान विशेषज्ञों ने फूल लगाए हैं। औली में गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की खास शादी में बॉलीवुड के कई सितारे चमकेंगे। कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर की तो चमक बिखरेगी ही, कैलाश खेर, शंकर अहसान लाय, विशाल शेखर संगीत की शानदार महफिल सजाएंगे।

ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी को गुप्ता परिवार ने विशेष निर्देश दिए हैं कि समारोह में उत्तराखंड की संस्कृति दिखनी चाहिए। समारोह स्थल पर पहाड़ी हाट बनेगा। 6 दिन तक परोसे जाने वाले भोजन में उत्तराखंडी व्यंजन शामिल रहेंगे।

हर मेहमान के लिए बदरीनाथ धाम के दर्शन की व्यवस्था

समारोह के दौरान पूरा जोशीमठ गुप्ता परिवार के साथ रहेगा। परिवार ने शादी में आने वाले हर मेहमान के लिए बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए व्यवस्था की है।

हेलीकॉप्टर विशेष तौर पर औली से बदरीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान औली के लिए जोशीमठ से जाने वाला रोपवे पूरी तरह निशुल्क रहेगा।