Home उत्तराखंड यहां सभी प्राइवेट स्कूल इस तिथि से खुल जाएंगे…

यहां सभी प्राइवेट स्कूल इस तिथि से खुल जाएंगे…

451
SHARE

उत्तराखण्ड में सरकार ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए हैं, और 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने की तैयारी है। सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल तो खुल गए लेकिन कई निजी स्कूल अभी भी बंद ही हैं। हल्द्वानी में भी अभी निजी स्कूल बंद ही हैं, जिन्हें अब 18 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है।

18 अगस्त 2021 से हल्दवानी में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी निजी स्कूल भी खुल जाएंगे। रविवार को पब्लिक स्कूल एशोसिएशन ने इसका फैसला लिया। रविवार देर शाम पब्लिक स्कूल एशोसिएशन की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से 18 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूलों में एसओपी के तहत तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। बच्चों के स्कूल पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल खुलने के बाद सभी छात्र-छात्राओं से शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य शुल्क भी लिए जाएंगे।