दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेेट न पहनने पर पुलिस द्वारा चालान करना आपने देखा और सुना होगा। लेकिन इस बार भोपाल पुलिस ने हेलमेट न लगाने वालों को अनोखी सजा देने का फैसला किया है। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भोपाल पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इसमें हेलमेट नियम का उल्लंघन करने वालों को 100 शब्दों का निबंध लिखना होगा। उन्हें निबंध में बताना होगा कि क्यों उन्होंने दो पहिया वाहन पर सवारी करते हुए हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया।
वहीं बिना हेलमेट लगाए पकड़े जा रहे लोग निबंध में हेलमेट ना लगाने को लेकर अलग-अलग कारण दे रहे हैं।कोई कह रहा है कि जल्दी-जल्दी में हेलमेट लगाना भूल गए तो किसी का तर्क है कि सफोकेशन होती है इसलिए हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाते। बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क हादसों से बचने और उन्हें कम करने के उपाय बताए गए। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया।