Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, 15 से...

उत्तराखंड में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, 15 से 17 सितंबर तक रेड अलर्ट जारी….

175
SHARE

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक़ 14 सितंबर को प्रदेश के कुमाऊँ व गढ़वाल मण्डल के कई क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 15 से 17 सितंबर तक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 15 से 17 सितंबर तक कुमाऊँ मण्डल व उसकी सीमाओं से लगे गढ़वाल मण्डल के ज़िलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं 4 दिन पहाड़ों पर सफ़र करने से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक रात के समय अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इन दिनों रात के समय अधिक बारिश देखी जा रही है।