
उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग देहरादून ने राज्य के तीन जिलों में बहुत तेज बारिश का अनुमान लगाया है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी, इसके साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होगी, बाकी 10 जिलों में कहीं-कहीं तेज भारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है, राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का प्रकोप ज्यादा दिखा है। पहाड़ी जिलों में नदियां उफान पर हैं, जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजन से सतर्क रहने को कहा जा रहा है।
वहीं चारधाम यात्रा को लेकर अपडेट सामने आया है। यमुनोत्री हाईवे अभी जगह-जगह बंद है। खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। तीसरे दिन भी बंद सैकड़ों श्रद्धालु यमुनोत्री की ओर फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग उनकी निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड व ओजरी के पास लैंड-स्लाइडिंग/हाईवे का कुछ हिस्सा वाश आउट होने के कारण अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। गंगोत्री यात्रा रूट खुला हुआ है।