उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज भी राजधानी देहरादून में भारी बारिश देखी जा रही है, मौसम विभाग ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए अगले 1 से 2 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र 80 से 150 मिमी तक की बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए रायपुर व आस पास के लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। रिस्पना व सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन बल को अलर्ट किया गया है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।