Home उत्तराखंड हरिद्वार- गंगा में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ ने...

हरिद्वार- गंगा में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद….

381
SHARE

हरिद्वार में गंगा नदी में नहा रहे दो युवक अचानक गहरे पानी में डूब गए, जिसमें से एक युवक को समय रहते स्थानीय महिला ने किनारे पर खींच कर बचा लिया तो वहीं दूसरे युवक की मौत हो गई। घटना हरिद्वार के बैरागी कैम्प के पास की है, जहाँ दिन में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे। गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी मे चले गए। एक युवक को स्थानीय महिला द्वारा किनारे पर खींच लिया गया परन्तु दूसरा युवक नदी में डूब गया।

इस घटना की जानकारी CCR हरिद्वार द्वारा SDRF को दी गयी, जिस पर ढालवाला से का. किशोर कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर सिविल पुलिस व जल पुलिस पूर्व से ही सर्चिंग कर रही थी।

रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की गई। SDRF रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर का. किशोर कुमार द्वारा पानी के अंदर काफी देर सर्चिंग करने के पश्चात उक्त युवक का शव ढूंढ निकाला जिसे टीम द्वारा किनारे पर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक जय मिश्रा s/o रविंद्र मिश्रा, उम्र 18 वर्ष, जगजीतपुर हरिद्वार का निवासी था।