Home उत्तराखंड हरदा ने कहा फेल हो चुका है डबल इंजन, ढूंढने से भी...

हरदा ने कहा फेल हो चुका है डबल इंजन, ढूंढने से भी नहीं मिल रहे विकास कार्य।

1419
SHARE
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार को फेल बताया है, रामनगर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि भाजपा 2017 का विधानसभा चुनाव यह कहकर जीती थी कि, केंद्र में उसकी सरकार है, और प्रदेश में भी उसकी सरकार बनने पर प्रदेश में विकास के काम ज्यादा और तेजी से होंगे। लेकिन अब उनके विकास के काम ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहे हैं।
वहीं हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खनन, शराब, प्राधिकरण और जमीनों के सर्किल रेट के नाम पर जनता को सिर्फ लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण सहित सरकार के बनाए गए सभी जिला स्तरीय प्राधिकरणों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार का भाजपा का डबल इंजन सरकार का कान्सैप्ट सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में फेल हो गया है।