Home अपना उत्तराखंड नैनीताल हल्द्वानी हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

537
SHARE

हल्द्वानी में दिन-दहाड़े प्रापर्टी डीलर भुप्पी हत्याकांड में फरार आरोपी गौरव गुप्ता को पुलिस ने पश्चिम उत्तर-प्रदेश में दबिश डालकर उसके पुश्तैनी घर से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी को दबोचने के बाद पुलिस गुपचुप तरीके से आरोपी को हल्द्वानी ले आई है।पुलिस बुधवार को गौरव की गिरफ्तारी का खुलासा कर सकती है।

वहीं पुलिस के लिए गले की फांस बन चुके भुप्पी हत्याकांड में डीआईजी ने एसएसपी से मामले में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ की लिस्ट तलब कर ली है।कप्तान से गुप्ता बंधुओं पर मुकदमे दर्ज होने के बाद अब तक संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी मांगा गया है, एसएसपी को पूरी रिपोर्ट सात दिन के अंदर डीआईजी को सौंपनी है।डीआईजी के आदेश के बाद मामले में एडिशनल एसपी, सीओ से लेकर एसओ तक जांच के लपेटे में आते दिख रहे हैं।डीआईजी कुमाऊ जजगत राम जोशी ने हत्याकांड पर दुख जताते हुए बताया कि उन्होंने कप्तान सुनील मीणा से आरोपियों के खिलाफ जांच में लापरवाही बरतने वाले अफसरों की सूची बनाने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस जांच के दायरे में एसपी सिटी, सीओ, एसओ लेवल से निचले स्तर तक के जितने भी अफसर और जवान लगे थे, उन्होंने मुकद्मा दर्ज होने के बाद अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।इसमें जिसकी लापरवाही मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।