नैनीतालउत्तराखंडखास ख़बर

हल्द्वानी बस स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने इमरजेंसी में चलाई 8 बसें

ख़बर को सुनें
उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद हैं, उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक सरकार के आदेश पर परिवहन सेवा को बंद कर दिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद लोग अपने घरों की ओर निकल रहे हैं, लेकिन परिवहन सेवाएं बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड रही है|
कल हल्द्वानी रोडवेज़ स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने हल्द्वानी के सहायक महाप्रबंधक को तुरंत यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कहा। सहायक महाप्रबंधक ने आठ बसों की व्यवस्था कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई और यात्रियों को रवाना किया। दो बसें पिथौरागढ़, दो बागेश्वर, एक गंगोलीहाट, एक रानीखेत, एक अल्मोड़ा और एक टनकपुर के चलाई गई थी।

Related Articles

Back to top button