हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है, खबर इलाके में फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित फोर्स मौके पर पहुंची फिलहाल अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।
31 साल के अमित कुमार को अज्ञात हमलावरों ने सीने में मारी गोली
काठगोदाम चांदमारी का रहने वाला है मृतक अमित कुमार
लंबे समय से अमित का पत्नी से चल रहा है विवाद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी लिया घटनास्थल का जायजा
जानकारी के मुताबिक काठगोदाम के चांदमारी क्षेत्र का रहने वाले अमित कुमार को घर के पास ही अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया 31 साल के अमित कुमार को अज्ञात हमलावरों ने सीने पर गोली मारी यह भी बताया जा रहा है कि लंबे समय से अमित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगिल से घटना की जांच कर रही है आपसी विवाद भी इस हत्या का कारण हो सकता है फिलहाल काठगोदाम थाना पुलिस घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।