उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक के बाद एक लगातार तीसरी अप्रिय घटना सामने आई है। जहां पहले हल्द्वानी में अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी तो वहीं रामनगर में बर्थडे पार्टी में शामिल युवक का शव अगले दिन अर्धनग्न हालत में मिला था। वहीं आज हल्द्वानी से एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मामला जयदेवपुर का है जहां एक युवती ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कोअपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आरटीओ रोड जयदेवपुर में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 22 साल की मनीषा गुंसाई ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।