Home अपना उत्तराखंड देहरादून गुरू राम राय महाविद्यालय में शोध पत्रों के लेखन व प्रकाशन पर...

गुरू राम राय महाविद्यालय में शोध पत्रों के लेखन व प्रकाशन पर कार्यशाला का आयोजन।

632
SHARE

देहरादून के गुरू राम राय महाविद्यालय में आई. क्यू. ए. सी. प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रिसर्च आर्टिकल राईटिंग स्किल, एथिक्स और पब्लिकेशन सम्भावनाएं विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रो. मांगे राम, रिसर्च प्रोफेसर ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय देहरादून ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने शोध पत्रों के लेखन व प्रकाशन की बारीकियों तथा प्रकाशन के आचार-विचार पर विभिन्न देश व विदेशों के शोध पत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मांगे राम ने विज्ञान तथा मानविकी में लेखन कला पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. ए. बौडाई ने महाविद्यालय में शोध की संभावनाएं व नैक के प्रत्यायन के लिए शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी. के कोर्डिनेटर डा. संजय कुमार पडलिया ने किया। इस अवसर पर प्रो. अतुल कुमार गुप्ता, प्रो. यू. सी. मैनाली, मेजर प्रदीप सिंह,डॉ. मधु डी. सिंह, डॉ. ए. पी. सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. एच. वी. पन्त, डा. राकेश ढौढियाल, डॉ. राज बहादुर तथा महाविद्यालय के 10 शोध छात्र-छात्राएं तथा डीबीएस कॉलेज देहरादून व गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।