Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 29 अप्रैल से खुल जाएंगे सरकारी कार्यालय, 1 मई तक...

उत्तराखंड में 29 अप्रैल से खुल जाएंगे सरकारी कार्यालय, 1 मई तक अवकाश के आदेश निरस्त…

571
SHARE

उत्तराखंड में कल से सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज दिन में सचिव द्वारा जारी उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है जिसमें सभी कार्यालयों को 1 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। अब नया आदेश जारी कर कहा गया है कि शासकीय कार्यालयों में क, ख के कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी तथा ग व घ के कार्मिकों की उपस्थिति को 50% तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जाएगा।

देखें आदेश- 329 GAD

वहीं गर्भवती महिला कार्मिकों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले कार्मिक व 55 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिकों को वर्क फ्राम होम की इजाजत होगी। अपरिहार्य कारणों में ही इन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा। वहीं दिव्यांग कार्मिकों को भी छूट रहेगी, आवश्यकता पड़ने पर कभी भी किसी भी कार्मिक को कार्यालय बुलाया जा सकता है।